किसान भाई नकली, घटिया बीज से सावधान रहे

अमानक स्तर का बीज विक्रय करते हुये पाये जाने पर विक्रेता के विरूद्ध होगी वैद्यानिक कार्यवाही: जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा

झाबुआ. 30 मई, 2023। वर्तमान समय खरीफ मौसम पूर्व अच्छे बीज एवं अन्य कृषि आदानों की व्यवस्था का उचित समय है तथा बीज विक्रेताओं द्वारा भी बीज भण्डारण का कार्य प्रारम्भ हो चूका है। आदिवासी बाहुल्य इस जिले के परिश्रमी कृषक यह भलीभांति जानते है कि बीज का खेती किसानी में क्या महत्व है। अच्छी स्वस्थ्य फसल के लिये बीज एक महत्वपुर्ण आदान होता है, यदि अच्छा बीज बोयेगें तो निश्चित ही अच्छी फसल एवं अच्छा उत्पादन प्राप्त करेगें।

झाबुआ जिले के सभी विकासखंडो में अमानक स्तर का विभिन्न प्रकार के अपरिचित ब्रांडो का घटिया नकली बीज बाजारों में आना प्रतिवर्ष परम्परा बन गई है। आदिवासी किसान ज्यादातर डीसीएच कपास के बीज बोते हैं जिसकी कमी पैदा कर जरूरत से ज्यादा पैसा वसूला जाता है। दुकानों के अलावा अन्य व्यवसायी भी किसानो की मजबूरी का फायदा उठाते हुए धड़ल्ले से बेख़ौफ़ बिना प्रमाणित बीज, बिना बिल से बेच कर किसानों का शोषण करते है।

गुजरात ओर राजस्थान से हर साल आता हे भारी संख्या मे अमानक बीज और यहा व्यापारी अपने अपने नामो से विभिन्न प्रकार के ब्रांड तैयार करवाते हे और भारी मुनाफे पर बाजारों में बेचतें हे नकली बीजों का व्यापार शहर, नगर और गाँव गाँव फैल चुका हे प्रशासन में बैठे अधिकारी और व्यापारियों के आपसी सामंजस्य के कारण इन गरीब अशिक्षित किसानो पर कर्ज की दोहरी मार पड़ती है।

जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा प्रदत्त निर्देश के परिपालन में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री एन. एस. रावत द्वारा बताया गया है, कि कृषक बन्धु बीज का चयन इस प्रकार से कर सकतें है, कि कृषक स्वयं अपने घर का बीज बोना चाहते है, तो समय पूर्व यह सुनिश्चित करना जरुरी है, कि बोया जाने वाला बीज साफ-सुथरा एवं कीड़े, बीमारी रहित होकर उच्च अकुंरण क्षमता वाला एवं अच्छे बीज के निर्धारित मानको को पुर्ण करने वाला होना चाहिये। यदि इसमें थोड़ा-सा भी संदेह हो तो बीज के अंकुरण का परीक्षण बुआई के पूर्व अवश्य कर लेना चाहिये। यदि 100 बीजों में से 60 से 70 बीज अंकुरित होते है तब यह मान लिया जाना चाहिए कि बीज बुवाई के अनुकुल है।
किसान गुणवत्तायुक्त बीज लायसेंसी आदान विक्रेता से ही उचित मुल्य पर खरीदें व पक्का बिल अवश्य ले। नकली, घटिया व अमानक स्तर के बीज से सावधान रहे। यदि क्षेत्र में अनाधिकृत रुप से किसानों को प्रलोभन देकर बीज बेचता है तो तुरन्त नजदीकी कृषि कार्यालय या जिला कार्यालय को सूचना दे। बगैर लायसेंस से बीज क्रय न करें। 
जिले के कृषक बन्धुओं से विभाग द्वारा यह अनुरोध है कि अधिकृत बीज विक्रेताओं से ही बीज उचित मुल्य पर क्रय करें तथा पक्का बिल अवश्य ले। बीज पैकेट पर अंकित आवश्यक विवरण को पढ़े समझें इसके बाद ही क्रय करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"