झाबुआ जिले के ग्राम दौलतपुरा, नाहरपुरा, झकनावदा, रायपुरिया, सारंगी, करवड़, पारा एवं मांछलियां में पुलिस ने पेसा एक्ट, दहेज, दापा प्रथा व नशा मुक्ति के संबंध में पुलिस टीम द्वारा गांव गांव में भ्रमण कर ग्रामीणजनों को जन जागरूक किया
झाबुआ. दिनांक 31-05-2023
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेम लाल कुर्वे के निर्देशन में तथा अनुभागी पुलिस अधिकारी श्री रविंद्र राठी थांदला, सोनू डावर पेटलावद के निर्देशन में विभिन्न ग्रामो में पुलिस टीम द्वारा गांव में भ्रमण कर ग्रामीणजनों को जन जागरूक किया।
थाना काकनवानी (दौलतपुरा)
थाना प्रभारी काकनवानी निरीक्षक दिनेश रावत, एस आई सपना रावत चौकी प्रभारी परवलिया द्वारा आज ग्राम दौलतपुरा मैं खाटला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण जनों को पेसा एक्ट,दहेज दफा प्रथा, नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई।
थाना थांदला (नाहरपुरा)
थाना थांदला पुलिस ने पेसा एक्ट, दहेज, दापे प्रथा व नशा मुक्ति के संबंध में ग्रामजनों को जन जागरूक किया।
ग्राम पंचायत नाहरपुरा मैं खाटला बैठक का आयोजन कर थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कैलाश चौहान एवं पुलिस स्टाफ द्वारा ग्रामीण जनों को पेसा एक्ट, दहेज, दापा प्रथा, नशा मुक्ति, महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी जानकारी दी गई।
थाना पेटलावद (झकनावदा, सारंगी, रायपुरिया व करवड़)
चौकी झकनावदा अंतर्गत ग्राम धोलीखाली पंचायत भवन मैं श्रीमान एसडीओपी महोदय पेटलावद द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें पेटलावद एवं चौकी प्रभारी श्री गोवर्धन मावी द्वारा ग्राम वासियों को पैसा एक्ट एवं महिला सम्मेलन अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस टीम द्वारा गांव में भ्रमण कर दी जा रही जानकारियां
थाना पेटलावद चौकी सारंगी व करवड़ द्वारा ग्राम घुघरी एवं ग्राम अमर होली में भ्रमण के दौरान ग्राम विवाद निवारण समिति के अध्यक्ष व सदस्य एवं गांव के लोगों की उपस्थिति में पेसा एक्ट गांव की कुर्तियां दहेज दापा शराब नहीं पीना महिला सशक्तिकरण फाइबर संबंधी घटित अपराधों के संबंध में जानकारियां दी गई।
उक्त कार्यक्रम रोजगार सहायक , पटवारी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी रायपुरिया निरीक्षक राजकुमार द्वारा थाना परिसर मैं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण जनों को पेसा एक्ट, दहेज दापा प्रथा, नशा मुक्ति एवं महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जन जागरूक किया ।
थाना झाबुआ (पारा, मांछलियां)
पैसा एक्ट के तहत जानकारी एवं महिला संबंधी अपराधों के बारे में आम जनता को जागरूक किया गया।
चौकी पारा से ग्राम पंचायत पारा में विवाद निवारण समिति के सदस्यों के साथ लोगो से पैसा एक्ट के सम्बन्ध मे चर्चा की गई एवं लोगो को दहेज़ दापा व डीजे बजाने एवं शराब पीकर व बिना हेलमेट के वाहन न चलाने के सम्बन्ध मे समझाईश दी गई।
चौकी मांछलियां प्रभारी द्वारा पैसा एक्ट ,दहेज , दापे प्रथा व नशा मुक्ति के संबंध में ग्रामजनों को जन जागरूक किया चौकी प्रभारी मांछलियां ग्राम खाखरा में आम जनता ग्रामीणों से चर्चा की गई।
ग्रामीण जनों को पैसा एक्ट, दहेज दापा प्रथा, महिला संबंधी अपराधों के बारे में नशा मुक्ति संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी जानकारी दी गई।




0 टिप्पणियाँ