पुलिस द्वारा आम जनता को पैसा एक्ट के संबंध में अवगत कराया गया

पैसा एक्‍ट महिला जन जागरूकता, शिकायत निवारण शिविर ग्राम सभा मैं निवारण हेतु अभियान

झाबुआ. मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदिवासी अंचल में लागू पैसा एक्‍ट को ग्राम पंचायत स्तर पर आम जनता के मध्य पैसा एक्ट के संबंध मे जानकारी हेतु महिलाओं में जन जागरूकता एवं आम जनता शिकायत निवारण हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों एवं अनुविभागीय (पुलिस) अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 28.05.2023 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी थांदला रविंद्र राठी के निर्देशन में थाना प्रभारी थांदला कैलाश चौहान द्वारा अधिनस्थ थाना अधिकारी, कर्मचारियों को साथ लेकर ग्राम पंचायत सुजापुरा में अनुभाग अधिकारी पुलिस झाबुआ श्रीमती बबीता बामणिया के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा ग्राम छोटा कालिया में थाना राणापुर उप निरीक्षक केलाश चंद्र सीरवी द्वारा मदनकुई भांडाखेड़ा में जन शिविर लगाकर 03 शिकायतों का निराकरण किया गया पैसा एक्ट के संबंध में समझाइश दी गई।

थाना प्रभारी काली देवी हीरू रावत द्वारा ग्राम छापरी, साड, सूरीनाला भूराडाबरा बड़ी हीड़ी दूधी, पर्वट में पैसा एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी कल्याणपुरा अनिल बामणिया द्वारा ग्राम कल्लूपुरा,नेगड़िया में थाना प्रभारी रायपुरिया राजकुमार कंसारिया द्वारा ग्राम तलावपड़ा, बोलासा मैं टीआई पेटलावद राजू बघेल द्वारा ग्राम डाबड़ी, हवाकुंड मैं महिला थाना प्रभारी शर्मिला चौहान द्वारा ग्राम धर्मपुरी बैठक आयोजित कर आम जनता को पैसा एक्ट के संबंध में अवगत कराया गया।

उक्त अभियान में सभी थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा सक्रिय रूप से ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों को पैसा एक्ट के बारे में महिलाओं मैं जन जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही शराब न पीने दहेज दापा ना लेने छोटे-छोटे विवादों को ग्राम विवाद निवारण समिति में ही निराकरण करने हेतु समझाइश दी गई। पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"