थांदला विशेष चेकिंग अभियान

थांदला विशेष चेकिंग अभियान:
यात्री बसों की जांच के लिए चलाया अभियान, पुलिस ने खुद किया औचक निरीक्षण
थांदला. 22.05.23

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के आदेशानुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में 

थांदला एसडीओपी रविन्द्र राठी एवं टीआई कैलाश चौहान के निर्देशन में थाना थांदला में पुलिस स्टाफ एवं सूबेदार कमल मिंदल के द्वारा वाहन दुर्घटना एवं कोई अप्रिय घटना नही हो इसलिए मेघनगर रोड़ पर संचालित यात्री बसों की चेकिंग की गई जिसमे बसों के दस्तावेज चेक किए गए।

यात्री वाहनों के परमिट की वैधता, बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान लाने ले जाने, बीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जांच की गयी एवं बस चालकों को यातायात के नियमो की जानकारी दी गई। बस चालकों को नियमानुसार बस संचालित करने की समझाइश दी गई। पुलिस ने आगे भी अपनी कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"