कलेक्टर कार्यालय में एडीएम द्वारा जनसुनवाई में आज कुल 121 आवेदन प्राप्त हुए: संबंधित विभाग को तत्काल जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिये गये
23 मई, 2023झाबुआ. कलेक्टर कार्यालय में एडीएम श्री एस.एस. मुजाल्दा के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किये गए। आज जनसुनवाई में कुल 121 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में ग्राम जुनी रंभापुर तहसील मेघनगर निवासी प्रार्थी परमु बैवा काबु गणावा द्वारा खाता खसरा नकल में नाम दर्ज करने, प्रार्थी पुना पिता कमजी वसुनिया के द्वारा ग्राम पंचायत फुलधावडी के माल फलिया में नवीन हैण्डपम्प स्वीकृत करने, प्रार्थी राहुल पिता रमेश देवडा निवासी रानापुर के द्वारा आवासीय मकान का पट्टा प्रदान करने, ग्राम पंचायत रसोडी के कृषकगण के द्वारा ग्राम पंचायत रसोडी तहसील रामा में सूर्यावाले नाले पर सिंचाई तालाब निर्माण करवाने हेतु वनविभाग से अनुमति प्रदान करवाने, प्रार्थी वालसिंह पिता दूदा भाभर निवासी ग्राम कसाडिया। ग्राम पंचायत मकोडिया तहसील थान्दला के द्वारा पशुसेड राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थीया श्रीमती रामली पति नानका डोडियार निवासी डूमपाडा तहसील व जिला झाबुआ के द्वारा हिम्मतसिंह कटारा पटवारी के विरूद्ध आवेदन प्रस्तुत किया है, आवेदन में प्रार्थीया ने बताया कि वह 10 वर्ष से सरकारी भूमि पर मकान बनाकर रह रही है वर्तमान में पटवारी ने बोला कि इस मकान को हटा लो और दूसरी जगह प्लॉट खरीद लो कह कर परेशान करता है।
सकुडा पिता हरसिंह भूरिया निवासी खेडी पुलिस चोकि पिटोल बडी पुलिस थाना झाबुआ के द्वारा सुरेश पिता हकू भूरिया मुकेश पिता हकू भूरिया, केलू पिता भूरा मेडा एवं श्रीमती रंगा पति केलू मेडा के विरूद्ध आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में बताया कि विपक्षीगण प्रार्थी के पुत्र को ससुराल में जाने का बहाना कर जबरन लेकर गए एवं आरोपीगण ने मिलकर पार्थी के पुत्र को जान से मार दिया एवं मारकर खेलू मेडा के घर के सामने रोड पर फेक दिया एवं आरोपियों ने मिलकर पुलिस चोकी पिटोल वालों से साठ-गाठ कर लेने के कारण पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी एवं प्रकरण को रफा-दफा कर रहे है, अतः प्रार्थी द्वारा आरोपियों के विरूद्ध सक्त से सक्त दण्डात्मक कार्यवाही कर आरेस्ट कर जेल भेजने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार,एडीशनल सीईओ श्री दिनेश वर्मा एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ