चौकी पिटोल पर पकड़ा दस किलो अवैध डोडा चूरा एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पिटोल. पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 16.05.2023 को एस. डी.ओ.पी. झाबुआ बबीता बामनिया ने थाना प्रभारी कोतवाली सुरेन्द्र गाडरिया को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया था जो दिनांक 16.05.23 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कालाखट मे इन्दौर अहमदाबाद हाइवे रोड़ किनारे बने श्रीराम बजरंग चौधरी ढाबे के पीछे एक व्यक्ति अवैध रूप डोडा चूरा लेकर बेचने के लिये बैठा है जिस पर चौकी पिटोल से चौकी प्रभारी अपने फोर्स के साथ पहुंची जहां आरोपी रेखाराम पिता खेमाराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दरगुड़ा तहसील सीणधरी जिला बाडमेर राजस्थान के कब्जे से 02 थैलियों में अवैधरूप से भरा डोडाचुरा 10.413 किलो ग्राम किमती करीब 10400/-रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 649/23 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध विवेचना मे लिया गया है सम्पुर्ण कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ बबीता बामनिया, एवं थाना प्रभारी निरी. सुरेन्द्रसिंह गाडरिया के निर्देशन में कि गई जिसमें चौकी प्रभारी उनि. पल्लवी भाबर, सउनि. अमित बघेल सउनि. गोविन्द भामदरे प्र.आ. 323 दिलीप आर. 159 राकेश आर. 08 मुकेश आर. चालक 118 अनसिंह का सराहनिय योगदान रहा।


0 टिप्पणियाँ