कलेक्टर सुश्री हुड्डा जिला स्तरीय सीनीयर बालक छात्रावास झाबुआ पहुचीं

कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड झाबुआ में 12 मासी प्रोग्राम के तहत छात्रावास एवं विकासखण्ड राणापुर में स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण 

झाबुआ. कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा 14 मई, रविवार विकासखण्ड झाबुआ में 12 मासी प्रोग्राम के तहत छात्रावास एवं विकासखण्ड राणापुर में स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। 

सर्वप्रथम कलेक्टर सुश्री हुड्डा जिला स्तरीय सीनीयर बालक छात्रावास झाबुआ पहुचीं। यहां पर 12 मासी प्रोग्राम के तहत नवागाव, धामन्दा, हिराखान्दन एवं आस-पास से आए क्षेत्रों के बच्चों से बातचीत की गई। बच्चों को इग्लिश भाषा के प्रति प्रेरित करते हुए, प्रतिदिन इग्लिश डिक्शनरी पढ़ने को कहा। यहा भोजन समय से पहले बनाने एवं पर्याप्त मात्रा में नही बनाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। 

छात्रावास अधीक्षक को भोजन सही समय एवं पर्याप्त मात्रा में दिए जाने, साफ-सफाई रखने, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था एवं  प्लान्टेशन करने के निर्देश दिए। 

इसके पश्चात् शासकीय कन्या उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र झाबुआ पहुचें। यहां पर बच्चों से बातचीत कर छात्रावास की व्यवस्थाओं की जानकारी ली साथ ही इग्लिश भाषा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए, प्रतिदिन इग्लिश डिक्शनरी पढने एवं आपस में इग्लिश में बातचीत करने को कहा गया। अधीक्षिका को बच्चों को सामान्य ज्ञान पढाने एवं कैरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी देने को कहा गया। 

भारत का मानचित्र (नक्शा) लगाने को कहा गया। यहां पर गार्डन की तारिफ की एवं संबंधित विभाग को अन्य शैक्षणिक स्कूल एवं छात्रावासों में बगीचे को डेवलप करने को कहा गया।

कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, यहां उपस्थित मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। यहां उपस्थित स्टाफ को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए गए साथ ही हॉस्पिटल के आस पास बाउण्ड्री बनाने को कहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"