समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी के द्वारा थाना एवं चौकी में पैदल भ्रमण कर आम जनता से संवाद किया गया

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग की ओर पैदल मार्च करते हुवे आम जन से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना व उन्हें विश्वाश दिलाया कि पुलिस सदैव आपके साथ है 

झाबुआ. 18.05.23

झाबुआ जिले में सामुदायिक पुलिसिंग की ओर कदम  बढ़ाते हुवे जिला झाबुआ पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में पैदल मार्च करते हुवे आम जन से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और यह  विश्वास दिलाया की पुलिस सदैव आपके साथ है। इस पैदल मार्च में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठजनों से चर्चा कर पुलिस की प्रति सकारात्मक सोच को बड़ावा दिया गया साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और  पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के उद्देश्य से पैदल मार्च किया गया।

यह यह पैदल मार्च इसलिए भी विशेष था, जिसमें अलग-अलग वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रविंद्र राठी के द्वारा कस्बा मेघनगर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बबीता बामणिया की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय के नेतृत्व में कस्बा  झाबुआ में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद  सोनू डाबर की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में कस्बा रायपुरिया में डीएसपी  राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में कस्बा कल्याणपुरा में कस्बा भ्रमण किया गया एवं आमजनों से चर्चा की गई।

समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी के द्वारा थाना एवं चौकी में पैदल भ्रमण कर आम जनता से संवाद किया गया संपूर्ण कस्बे में भ्रमण किया गया आम जनता से रूबरू चर्चा की गई। पुलिस ने उक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रखने की बात कही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"