कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया

नवागत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने पदभार ग्रहण किया

कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन किया

कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया

05 अप्रैल, 2023

झाबुआ. नवागत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने आज प्रातः पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर कार्यालय  में  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, एसडीएम पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, एसडीएम थांदला श्री तरूण जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री एलएन गर्ग, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, कार्यालय अधीक्षक श्रीमती संध्या कुलकर्णी, जिला नाजिर श्री कमलेश जैन, स्टेनो श्री रितेश डामोर, निज सहायक श्री सुनिल कुमार कृष्णे एवं अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्पहार से अभिनन्दन किया।

सुश्री हुड्डा ने कलेक्टर कार्यालय के सामाजिक न्याय विभाग, जनसम्पर्क विभाग, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जनजातिय कार्य विभाग, रिकार्ड रूम, भू-अभिलेख, निर्वाचन शाखा, जिला कौषालय, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, आबकारी विभाग का निरीक्षण किया एवं जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्य के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। 

नवागत कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

मैं आपसे अपेक्षा करती हूं कि शासन ने जो दायित्व हमें दिए हैं, उसे समय पर सही ढंग से पूर्ण करें - कलेक्टर सुश्री हुड्डा
नवागत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने आज दोपहर को जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभागीय अधिकारियों से विभाग से संबंधित प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में सुश्री हुड्डा  ने कहा कि मैं आपसे अपेक्षा करती हूं कि शासन ने जो दायित्व हमें दिए हैं उसे समय सीमा में एवं सही ढंग से पूर्ण करें।  
        बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री एलएन गर्ग एवं समस्त जिलाधिकारी उपस्थित थे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"