कार्यक्रम मे हनुमान सहस्त्रनाम यज्ञ एवं पूर्णाहुति प्रातः 08 बजे से महाआरती दोपहर 12 बजे, सायं 07 बजे से 2100 दिपदान एवं रात्रि 8.00 बजे से हनुमान चालीसा पाठ किया जायगा।
2100 दिपदान के साथ होने वाले 2100 लोगो के सामुहिक पाँच बार हनुमान चालिसा पाठ से 11000 ग्यारह हजार पाठ एक साथ एक स्थान पर सम्पन्न होगें । जिससे उक्त स्थान पर एक अदभुत हनुमंत उर्जा विकसित होगी जिससे 2100 लोगो को प्रदान की गई हनुमान चालिसा पुस्तिका स्वतः ही अभिमंत्रित हो जायेंगी जो श्रदालु अपने साथ ले जा सकेगें जिसे श्रद्धालु अपनी दैनिक हनुमान चालीसा पूजन-पाठ में उपयोग किया जा सकेगा।
समस्त श्रद्धालुओं माताओं बहनो से जन्म उत्सव समिति द्वारा अनुरोध किया हे कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजित समस्त कार्यक्रम एवं विशेष हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले !
उक्त जानकारी रामायन मंडल के सदस्य कमलेश नागर ने देते हुए बताया कि हनुमान चालीसा पाठ हेतू अपना नाम एवं मोबाईल नम्बर के साथ पंजीयन अवश्य करायें।
विनित:- हनुमंत जन्मोत्सव समिति अष्ट हनुमान मन्दिर बावडी, थांदला

0 टिप्पणियाँ