स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु ₹3000 का इनाम घोषित किया था

पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

झाबुआ.

पुलिस अधीक्षक महोदय आगम जैन झाबुआ के आदेश अनुसार स्थाई एवं फरारी वारंटीओं की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत आज दिनांक को मेघनगर पुलिस ने वर्ष 2011 से फरार वारंटी तुम सिंह पिता सुखिया भील निवासी नेगड़िया थाना कल्याणपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है वारंटी के विरुद्ध वर्ष 2007 में धारा 342, 336, 337 भादवी का प्रकरण दर्ज हुआ था आरोपी वर्ष 2011 से न्यायालय मैं उपस्थित नहीं हो रहा था जिस पर माननीय न्यायालय थांदला द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु ₹3000 का इनाम घोषित किया था उक्त वारंटी को आज थाना मेघनगर के आरक्षक सूरत सिंह बघेल एवं बंटू सिंह नलवाया ने मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया है जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"