ब्लड डोनेशन टीम थांदला करेगी आयोजन

शहीद दिवस के उपलक्ष्य में होगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

ब्लड डोनेशन टीम 24×7 थांदला करेगी आयोजन

थादला. में आगामी 23 मार्च को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ब्लड डोनेशन समिति के संचालकों ने बताया कि अभी थांदला और आसपास के कई मरीजों को दाहोद रेफर किया जाता है जहा प्रतिदिन ब्लड की जरूरत के फोन आते हे, उनकी मदद करने प्रतिदिन वहा जाना नही हो पाता हे इसलिए रेडक्रास दाहोद टीम की मदद से वहा उन मरीजों की ब्लड की पूर्ति की जाती है, अभी वहा बढ़ते मरीजों के कारण रेडक्रास भी ब्लड पूर्ति करने में असमर्थता जाहिर कर रहा है इसलिए उनकी मदद हेतु ब्लड डोनेशन टीम द्वारा एक कैंप का आयोजन किया जा रहा हे ताकि हमारे यहाँ से जाने वाले मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

ब्लड डोनेशन टीम ने मीडिया के माध्यम से अपील की हे की अधिक से अधिक संख्या में महिला पुरुष पधारकर ब्लड डोनेशन टीम के कैंप को सफल बनावे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"