समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के आव्हान पर 27 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन सामुहिक हड़ताल समाप्त हो गई।
भोपाल. लैब टेक्नीशियन की मांगो पर सहमती बनने के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्ती की घोषणा कर दी। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयंत रावत ने बताया कि 6 फरवरी की प्रदेश के सभी लैब टेक्नीशियन द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने कि कोशिश कि गई, जिसे पुलिस प्रशासन ने बीच में हि रोक लिया। समस्त लेब टेकनीशियन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने कि कार्यवाही भी की।तभी मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर सुदामा खाड़े ने संगठन के प्रतिनिधी मण्डल को बातचीत के लिए बुलाया। जिसमें लैब. टेक्नीशियन का ग्रेड पे 4200, लेब असिस्टेड का 2800 एवं लेब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 पर सहमती बनी। इसके साथ ही पदनाम सात वर्ष की सेवा पर मैडिकल लेबटेक्नोंलोजीस्ट, चौदह वर्ष की सेवा पर मेडिकल लैब टेक्नीकल ऑफिसर, इक्कीस वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर चीफ टेक्नीकल ऑफिसर पर सहमती बनी।
साथ ही जोखीम भत्ता, रेगुलर संविध साथियों का नियमीतीकरण व संविदा एन.एच.एम. साथियों को नियमित करने पर सहमती बनी' साथ हि 27 दिन से चल रही हड़ताल का वेतन नही काटा जाेगा जिसका लिखीत आदेश दिया गया।एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंत रावत ने बताया कि पिछले कई दिन से चली रही हड़ताल मे जिले के समस्त लैब टेक्नीशियन रमेश सोलंकी, (सचिव), उपाध्यक्ष श्रीमली डेलफिया निनामा, सह सचिव राजु गामड़, कोषाध्यक्ष. जगदिथं परतलीया, कलवीश डावर, हेमेन्द्र नागर, उमेश डोसी, कार्यकारीणी अध्यक्ष जामसिंग डावर, कार्यकारीणी उपाध्यक्ष अमरसिंह बिलवाल, बालु सिंह डाबी, प्रकाश अमलीयार, मुकेश बामनिया, विनय पटेल, रुबीना खान, अनिल गोयल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ