सार्थक के प्रयासों से बड़ौदा रिदम हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क 124 मरीजों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण
90 मरीजों की हुई ईसीजीथांदला. सार्थक परिवार द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सासंद कन्हैयालाल वैद्य की 115वीं जयंती पर स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ सासंद कन्हैयालाल वैद्य के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
जिसमें 124 मरीजों ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया। स्थानीय गणेश मंदिर प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया। शिविर में कुल 124 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया वही 90 मरीजों की ईसीजी की गई। शिविर मे बड़ौदा रिदम हॉस्पिटल के पी. आर. ओ. संजय भाई के द्वारा स्पेशलिस्ट डाॅ. हार्दिक पंडया (फेफडा रोग), डॉ. देवेंद्र तलेरा (गेस्ट्रो सर्जन) आदि व सहयोगी स्टॉफ द्वारा अपनी सेवाएं दी। शिविर में वैद्य परिवार के क्रांति कुमार वैद्य, सार्थक परिवार के गगनेश उपाध्याय, कमलेश तलेरा, अक्षय भट्ट, विजय गुड्डू जोशी, सुशील शर्मा, मनीष अहिरवार, पंकज गौड़, मनोहर परिहार, ऋषि भट्ट आदि ने सहयोग दिया।


0 टिप्पणियाँ