विकास यात्रा को लेकर आमजन में उत्साह
शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले- कलसिंह भाभर
झाबुआ. 8 फरवरी, 2023। विकास यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र थांदला के ग्राम पंचायत मोरझरी, आमली, दोलतपुरा, चिकलिया एवं रूपगढ़ में लगातार आज भी क्षेत्र के अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश एवं पूर्व विधायक श्री कलसिंह भाबर द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में बताया गया एवं उन्हें योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने को कहा गया। उनके द्वारा पात्र हितग्राहीयों को लाभ भी वितरित किया गया। लोगों में विकास यात्रा को लेकर काफी उत्साह नजर आया।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री तरुण जैन, सीईओ सुश्री राधा डावर,, यात्रा प्रभारी मण्डल काकानवानी श्री मकन डामोर, प्रभारी श्री यशवंत बामनिया,सांसद प्रतिनिधी श्री दिलीप कटारा, नर्मदा मंच के जिला संयोजक श्री श्यामा ताहेड़, मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश डामोर, जनपद सदस्य पति श्री राकेश निनामा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री मसूल निनामा, जनपद सदस्य श्री अर्जुन मईडा, श्री पर्था मुनिया, श्री करण मुनिया व अन्य उपस्तिथ थे। जहां सभी ने मध्यप्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के लाभ के लिए बताया यात्रा का ढोल मांदल बाजों से स्वागत कर ग्रामीणोंजन व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ