थांदला। फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस पुनः चालू करने की मांग रतलाम-झाबुआ, अलिराजपूर के सांसद गुमानसिंह डामोर को पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की ओर से युवा नेता पार्षद राजू
धानक द्वारा फिरोजपुर से मुंबई जनता एक्सप्रेस गाड़ी नं. 19023, 19024 पुनः चलाने की मांग करते हुए बताया की थांदला के सीमावर्ती क्षेत्र गुजरात एवं राजस्थान के बांसवाड़ा कुशलगढ़ क्षेत्र की जनता एवं झाबुआ वासियों का जीवन बचाने वाली फिरोजपुर से मुंबई जनता एक्सप्रेस जिसमें बीमार यात्री अपने ईलाज हेतु बड़ौदा जाते है कई महिनों से बन्द है। यह कि उक्त गाड़ी का समय रतलाम से प्रातः 5.30 बजे, बामनिया 6.40, थांदला रोड़ लगभग 7.00 बजे, मेघनगर 7.20, दाहोद 8.00 एवं बड़ौदा लगभग 11 बजे पहुंच जाती है एवं वापसी में भी बड़ौदा से लगभग 4 बजे मिलती है जिससे रतलाम से दाहोद के बीच से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फिरोजपुर से मुंबई जनता एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ करने की पुरजोर मांग की है।
साथ हि मेघनगर स्टेशन पर रुकने वाली समस्त गाड़ियों का स्टॉपेज थांदला रोड पर भी करने की मांग की है।


0 टिप्पणियाँ