राष्ट्रीय आयोजन में सहयोगार्थ ओ.पी. त्रिपाठी D.T.C.रवाना
झाबुआ। 4 से 10 जनवरी तक रोहट के निंबली में होने वाली 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी, "शांति के साथ प्रगति के समागम की थीम को लेकर पाली नया इतिहास रचने जा रहा है। राजस्थान को 1956 के बाद 18वीं स्काउट गाइड राष्ट्रीय गरी का जिम्मा मिला है। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में प्रदेश के झाबुआ जिले के जिला संघ के जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री ओमप्रकाश त्रिपारी, लीडर ट्रेनर को राष्ट्रीय दल में सहयोगार्थ शामिल किये जाने पर जिले के भारत स्काउट एवं गाइड के कार्यकारणिय और परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुये हर्ष व्यक्त करते हुये कहाँ की यह गौरव का विषय है। वही. "जिला संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एवं जिला मुख्य आयुक्त डॉ. के. के. त्रिवेदी , जिला उपाध्यक्ष श्री जेयन्द्र बेरागी सह सचिव प्रदीप पंड्या मे बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ