दो युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

रक्षाबंधन से पहले बहनों से छिन गया इकलौता भाई 

सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

पेटलावद (जितेश विश्वकर्मा)
रक्षाबंधन जैसा पावन पर्व मनाने की तैयारियों के बीच पेटलावद क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। गुरुवार सुबह थांदला-पेटलावद मार्ग पर स्थित टोलटैक्स के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप दौला डामर (उम्र 20 वर्ष, निवासी नौगांव) एवं गोलू पिता रमेश डोडियार के रूप में हुई है। यह दोनों युवक बाइक से पेटलावद से थांदला की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद दोनों के शव दूर तक घिसटते चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन जब तक सहायता पहुँचती, दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।

मृतक प्रदीप का परिवार पहले से ही संकटों से घिरा था। उसके पिता का देहांत पहले ही हो चुका था, और अब वह स्वयं अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। प्रदीप की एक साल की मासूम बेटी है, पत्नी है, बुजुर्ग मां और पांच बहनें हैं। इन पांचों बहनों का वह इकलौता भाई था। इस दर्दनाक हादसे ने रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक त्यौहार के पहले ही बहनों से उनका भाई छीन लिया। बहनों की आंखों में राखी बांधने की उम्मीदें थी, लेकिन अब वे अंतिम दर्शन की आस में बिलख रही हैं।

दूसरे मृतक गोलू की जिंदगी भी नई शुरुआत की ओर बढ़ रही थी। हाल ही में उसकी सगाई हुई थी, और वह भी आगामी समय में शादी की तैयारियों में था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

घटना की जानकारी लगते ही परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ टोलटैक्स, पुलिस थाना और सिविल अस्पताल में जमा हो गई। आक्रोशित परिजनों ने टोलटैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की मांग की। वीडियो फुटेज में एक वाहन को शक के घेरे में लिया गया है, जो हादसे के समय घटनास्थल से गुजरा था। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना किस वाहन से हुई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पीएम के बाद दोनों युवकों के शवों को उनके गांव रवाना कर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

यह हादसा न केवल दो परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि समूचे इलाके के लिए गहरे शोक की घड़ी है। रक्षाबंधन जैसे त्यौहार के पहले हुई यह दुर्घटना सभी को झकझोर देने वाली है।

पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और संभावित आरोपी वाहन की पहचान के प्रयास जारी हैं। परिजन दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"