मनस्वी भंडारी कर रही हैं 31 उपवास की तपस्या, इनरव्हील क्लब पेटलावद राइज़ ने किया सम्मान
पेटलावद (सम्यक दृष्टि न्यूज़)क्लब द्वारा इस अवसर पर भक्ति गीतों के माध्यम से उनकी तपस्या का अनुमोदन किया गया और इसे आत्मबल, संयम और श्रद्धा की प्रेरणा बताया गया। इस दौरान उनके परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने मनस्वी की कठिन आध्यात्मिक साधना में पूरा सहयोग और समर्थन प्रदान किया।
गौरतलब है कि मनस्वी भंडारी की तपस्या अभी भी जारी है और अब वे 31 उपवास की दिशा में अग्रसर हैं, जो जैन धर्म की सबसे कठिन एवं पवित्र साधनाओं में से एक मानी जाती है। यह तपस्या आत्मिक शुद्धि, त्याग और अनुशासन का प्रतीक है।
क्लब की ओर से उन्हें आगामी साधना के लिए शुभकामनाएं दी गईं और इस बात पर गर्व व्यक्त किया गया कि मनस्वी भंडारी की यह तपस्या न केवल क्लब के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। क्लब ने इसे आध्यात्मिक चेतना और समाजिक मूल्यों को सशक्त करने वाली पहल करार दिया।
उनकी साधना आज की युवा पीढ़ी को संयम, आस्था और साधना का संदेश देती है।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla


.jpg)
0 टिप्पणियाँ