पेटलावद को देशभर में मिली पहचान

सम्मान समारोह में मंत्री निर्मला भूरिया ने किया कर्मवीरों का अभिनंदन
स्वच्छता में पेटलावद की ऐतिहासिक छलांग: देशभर में 126वां स्थान हासिल

पेटलावद. (जितेश विश्वकर्मा)
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में पेटलावद नगर परिषद ने राष्ट्रीय स्तर पर 126वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में गर्व और प्रसन्नता का वातावरण बना दिया है। मध्यप्रदेश के इस आदिवासी अंचल के छोटे से नगर ने यह साबित कर दिया कि यदि जनसहयोग और प्रशासनिक समर्पण हो, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं। इस रैंकिंग ने पेटलावद को देशभर में पहचान दिलाई है।

सम्मान समारोह में मंत्री निर्मला भूरिया ने किया कर्मवीरों का अभिनंदन

स्वच्छता सर्वेक्षण की उपलब्धि के उपलक्ष्य में नगर परिषद द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने कहा – “स्वच्छता केवल एक मुहिम नहीं, यह हमारी पहचान है। अब समय है नगर को हरियाली की दिशा में भी अग्रसर किया जाए।

नगर परिषद की टीम व नागरिकों के सहयोग से मिली उपलब्धि

मंत्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि यह सफलता केवल निकाय की नहीं, बल्कि आम नागरिकों, स्वच्छता कर्मियों, व्यापारीगण, विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों के सहयोग की परिणति है।
नगर परिषद अध्यक्ष ललिता गामड़, सीएमओ आशा भण्डारी और पार्षदों ने भी इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।

सीमित संसाधनों में बड़ा कार्य: सीएमओ आशा भण्डारी की सराहना

मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने कहा, “अल्प संसाधनों के बावजूद हम सभी ने मिलकर जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। श्रेय समर्पित कर्मचारियों और जागरूक नागरिकों को जाता है।

स्वच्छता कर्मियों का हुआ सार्वजनिक सम्मान, भावुक हुए क्षण

सम्मान समारोह में स्वच्छता कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को शाल, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में शुभम देवड़ा (प्रभारी), कैलाश सोलंकी, मुन्नी बाई, नर्मदा बाई, दिनेश चोहान, संजय धानु, ललिता अटकान शामिल रहे।
समारोह के दौरान अनेक भावुक क्षण देखने को मिले, जब मंच से उनके कार्यों को सराहा गया।

सामाजिक संस्थाओं और पत्रकारों को भी मिला सम्मान

नगर में स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता फैलाने और सेवा कार्यों में सहयोग देने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को भी मंच से सम्मानित किया गया।

सम्मानित नागरिकों में संजय मेहता, रीना मुथा, ममता मांडोत, श्वेता कटकानी, अंकित गांधी, पत्रकार जितेश विश्वकर्मा, हरीश राठौड़, दीपक निम्जा, निर्मल व्यास, पूजा सोनी, एडवोकेट विनोद पुरोहित सहित अन्य गणमान्य नागरिक रहे।

पार्षदों और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष किरण संजय कहार, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष मनोहर भटेवरा, पार्षद इंदिरा पडियार, अनुपम भण्डारी, शिवा राठौड़, पारस गादिया, जितेन्द्र मेहता तथा सब इंजीनियर दीपक वास्केल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सोनू वास्केल ने जताया आभार, दी भविष्य की प्रेरणा

कार्यक्रम के समापन पर सोनू वास्केल ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी नागरिकों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया और समाजसेवियों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान एक शुरुआत है – अब पेटलावद को हरियाली, प्लास्टिक मुक्तता और सस्टेनेबल विकास की दिशा में भी आगे ले जाना होगा।

आदर्श नगर बनने की ओर अग्रसर पेटलावद

स्वच्छता में प्राप्त यह उपलब्धि केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि पूरे नगर के लिए प्रेरणा है।
पेटलावद अब न केवल स्वच्छता में, बल्कि नागरिक भागीदारी और प्रशासनिक पारदर्शिता का भी प्रतीक बन चुका है।
यह उदाहरण है देशभर के छोटे नगरों के लिए कि जब संकल्प हो, तो सीमित संसाधन भी बड़ी सफलता दिला सकते हैं।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"