थांदला में मिली थी पनाह, आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है

फर्जी पासपोर्ट मामले में सलमान लाला से पूछताछ, मंडी पुलिस रिमांड के दौरान ले जाएगी थांदला

नागदा/उज्जैन: मंडी पुलिस ने 60 हजार के इनामी बदमाश सलमान लाला को राजस्थान से प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 6 अप्रैल तक रिमांड पर सौंपा गया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस उसे थांदला लेकर जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह वहां किस-किस क्षेत्र में रुका और किन गतिविधियों में शामिल रहा।

फर्जी पासपोर्ट और पत्नी की भूमिका की होगी जांच

पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि सलमान ने मतदाता परिचय पत्र और आधार कार्ड में बदलाव कर फर्जी पासपोर्ट कैसे बनवाया। इसके अलावा, उसकी पत्नी की भूमिका की भी जांच की जाएगी, क्योंकि सलमान ने पत्नी का भी फर्जी पासपोर्ट बनवाकर उसे दुबई ले गया था। इस मामले में पुलिस 6 अप्रैल तक सभी जवाब तलाशेगी।

थांदला में मिली थी पनाह, मतदाता सूची में नाम जोड़कर बनाया पासपोर्ट

सूत्रों के अनुसार, नागदा निवासी सलमान लाला ने फरारी के दौरान झाबुआ जिले के थांदला में अपना और अपने परिवार का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इसके लिए उसने पहले मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया, फिर आधार कार्ड में पता बदला। बाद में, दुबई जाने के बाद उसने मतदाता सूची से अपना नाम हटवा लिया। जब पुलिस ने थांदला में पड़ताल की, तो वहां मतदाता सूची में उसके नाम पर "Deleted" लिखा मिला।

फिरौती और ड्रग्स केस में भी था वांछित                       जनवरी 2023 में मंडी पुलिस ने सलमान लाला के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद वह फरार था। फरारी के दौरान उसने बांसवाड़ा में एक व्यापारी से फिरौती मांगी, फिरौती न देने पर उस पर हमला किया। इस मामले में बांसवाड़ा के दो थानों में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ। जनवरी 2025 में उसे 25 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पूछताछ के बाद उसे भैरूगढ़ जेल भेज दिया गया, जहां से राजस्थान पुलिस ने उसे प्रॉडक्शन वारंट पर ले लिया था। अब मंडी पुलिस उसे फर्जी पासपोर्ट मामले में दोबारा प्रॉडक्शन वारंट पर लाई है

आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है
पुलिस की जांच में यदि और नाम सामने आते हैं, तो फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।  पता लगाया जाएगा कि सलमान को थांदला में किसने पनाह दी और किन लोगों ने फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद की

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"