जैन मुनि समाज की अमूल्य धरोहर

जैन मुनियों पर प्राणघातक हमला निंदनीय, समाज में आक्रोश – दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग: डूंगरवाल

(जितेश विश्वकर्मा)

पेटलावद. नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के समीप कछाला गांव में जैन मुनियों पर हुए प्राणघातक हमले की जैन समाज सहित समस्त संत समाज ने कड़ी निंदा की है। ऑल इंडिया जैन जनरल लिस्ट संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश डूंगरवाल (पेटलावद) ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि "जैन मुनि समाज की अमूल्य धरोहर हैं, उन पर किया गया यह हमला अमानवीय, निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।"

डूंगरवाल ने बताया कि रविवार शाम को जैन संतों का विहार नीमच जिले के सिंगोली नगर से होकर कछाला गांव के मंदिर तक हुआ था, जहां वे रात्रि विश्राम हेतु रुके। रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच, जब तीनों संत विश्राम कर रहे थे और एक संत अपनी धार्मिक क्रियाओं में लीन थे, तभी 5-7 असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। उक्त संत को उठाकर ले गए और लाठी-डंडों से बेरहमी से मारते हुए उनसे पैसे की मांग की। हमलावर उन्हें मृत समझकर सड़क पर फेंककर चले गए। इसके पश्चात दो अन्य संतों के साथ भी इसी प्रकार की बर्बर मारपीट की गई।

संतों ने जैसे-तैसे बचकर स्थानीय जैन समाज से मदद मांगी। सिंगोली नगर के समाजजनों ने पहुंचकर घायलों की देखभाल की और पुलिस को सूचना दी।

घटना की निंदा करते हुए श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल, मेवानगर पेटलावद के ट्रस्टी मनीष कुमट (जैन) ने कहा कि "जैन मुनियों की सुरक्षा अब एक गंभीर विषय बन चुका है। देशभर में जैन मुनियों पर हमले बढ़ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। ऐसी घटनाएं धार्मिक सहिष्णुता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती हैं।"

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जैन साधु-संतों की सुरक्षा हेतु स्थायी और प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, झाबुआ जिला अध्यक्ष राकेश डूंगरवाल ने समाज से अपील की है कि "संतों की सेवा और सुरक्षा प्रत्येक जैन समाजजन की जिम्मेदारी है। जब कोई साधु-संत आपके क्षेत्र में उग्रविहार करता है, तो आहार-विहार की सेवा पूरे समर्पण से करें, और आगे के गांवों/शहरों को उनके आगमन की सूचना देकर सुनिश्चित करें कि उन्हें सुरक्षित मार्ग मिले।"

उन्होंने कहा कि "संत है तो समाज है। समाज की यह अमूल्य धरोहर सुरक्षित रहे, इसके लिए प्रशासन को भी उनकी विहार व्यवस्था में सहयोग और सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।"

घटना के पश्चात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि सराहनीय कदम है। जैन समाज ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि न्याय की प्रक्रिया तेज की जाए और दोषियों को कठोरतम सजा मिले।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"