अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्कूल एवं धार्मिक स्थलों पर सकोरे लगाए जाने की पहल
यह आयोजन नगर मंत्री हर्षित चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उनके साथ कॉलेज अध्यक्ष गौरव बलौरिया सहित कई परिषद कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। अभियान की शुरुआत नगर के एक प्रमुख महाविद्यालय एवं विद्यालय से की गई, जहां कार्यकर्ताओं ने छात्रों को अभियान की आवश्यकता एवं महत्व समझाया। स्कूल परिसर में विभिन्न स्थानों पर सकोरे रखे गए।
नगर मंत्री हर्षित चौहान ने कहा, "यह सेवा कार्य केवल परिषद का नहीं, अपितु प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।" वहीं, कॉलेज अध्यक्ष गौरव बलौरिया ने युवाओं से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने इस पहल की सराहना की, वहीं धार्मिक स्थलों के पुजारियों ने ABVP का आभार व्यक्त किया। परिषद कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह इन सकोरों में ताजा पानी भरेंगे।
ABVP ने इस अभियान को "जीव सेवा ही धर्म है" नाम दिया है, जिसे नगरभर में चरणबद्ध रूप से संचालित किया जाएगा। परिषद ने भविष्य में वृक्षारोपण जैसे अन्य पर्यावरणीय अभियानों की योजना भी साझा की। इस प्रयास को स्थानीय मीडिया द्वारा भी व्यापक कवरेज मिला।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla
0 टिप्पणियाँ