थांदला नगर में धूमधाम से मनाई गई धुलेटी
नगर में हर्षोल्लास से हुआ होलिका दहन
रंगों की मस्ती में सराबोर हुआ थांदला
फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दूसरे दिन मनाई जाने वाली धुलेटी पर थांदला नगर के लोग विशेष उत्साह में नजर आए। सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाने में व्यस्त हो गए थे। नगर के विभिन्न मोहल्लों में युवाओं ने ढोल-ढमाके और बेंड बाजों की धुन पर जमकर डांस किया।
शहर के प्रमुख चौराहों पर पानी की पिचकारियों और रंगों के साथ बच्चों और युवाओं ने जमकर होली खेली।
व्यापारियों, स्थानीय निवासियों, पत्रकारो ओर जनप्रतिनिधियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयाँ दीं।
धुलेटी पर गैर निकाली गई जिसमें युवाओं और बच्चों सभी ने लिया हिस्सा
नगर के प्रमुख मार्गों से पारंपरिक गैर निकाली गई, जिसमें युवा और बच्चे सभी ने हिस्सा लिया।
बेंड बाजे की धुन पर थिरकते हुए युवाओं ने होली के पारंपरिक गीतों के साथ नगर की सड़कों पर उल्लास का माहौल बना दिया।
गैर का शुभारंभ नगर के प्रसिद्ध आजाद चौक से लेकर मुख्य मार्गों से होती हुई विभिन्न प्रमुख स्थानों तक पहुँची।
प्रमुख मार्गों पर दिखा रंगों का उत्साह
नगर के बस स्टैंड, सब्जी मंडी, गांधी चौक, सरदार पटेल मार्ग, ढोली मोहल्ला, मठवाला कुआ, सुभाष मार्ग, भंसाली चौराहा, पीपली चौराहा, ऋतुराज कॉलोनी, इंद्रपुरी कॉलोनी, संजय कॉलोनी, गवली मोहल्ला, वागड़िया फलिया, आजाद चौक और सुभाष मार्ग, ऋतुराज कालोनी, इंद्रपुरी कालोनी, संजय कालोनी, विवेकानंद कालोनी, शांती नगर कालोनी जैसे प्रमुख स्थानों पर होली की धूम रही।
नगर में हर्षोल्लास से हुआ होलिका दहन
धुलेटी के पूर्व रात्री में होलिका दहन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के प्रमुख चौराहों, मोहल्लों और कॉलोनियों में श्रद्धालुजनों ने परंपरागत विधि-विधान के साथ होलिका का दहन किया।
नगर के अनेक स्थानों पर बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हुए और अग्निदेव की पूजा कर बुराई के प्रतीक के रूप में होलिका का दहन कर उपस्थितजनों ने एक दूसरे को प्रसाद बाट कर खुशी का इजहार किया।
प्रशासन की सतर्कता से शांति पूर्ण आयोजन
नगर प्रशासन ने धुलेटी के उत्सव को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो।
धुलेटी के एक दिन पूर्व नगर के प्रमुख बाजारों में होली की खरीदारी को लेकर रौनक रही, जहाँ लोग मिठाइयों और रंगों की खरीदारी करते नजर आए।
डीजे का उपयोग नही किया
जिले में प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे पर प्रतिबंध लगा रखा हे, जिसको ध्यान में रखते हुए युवाओं ने इस वर्ष फाग यात्रा में डीजे का उपयोग नही किया।
धुलेटी के इस पावन अवसर पर नगरवासियों ने आपसी प्रेम और सौहार्द का परिचय देकर उत्साह और उमंग के साथ होली का पर्व मनाया।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic,





.jpg)
0 टिप्पणियाँ