डॉ. के. के. चतुर्वेदी की अंतिम यात्रा प्रातः 11 बजे

थांदला के जाने-माने क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले डॉ. के. के. चतुर्वेदी की अंतिम यात्रा प्रातः 11 बजे नौगावा मुक्तीधाम पर जावेगी


चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले डॉक्टर के. के. चतुर्वेदी के निधन से नगर में शोक व्याप्त 

थांदला मे वर्षो तक अपनी अभूतपूर्व सेवाए प्रदान करने वाले सेवा भावी आदरणीय डॉ. के. के. चतुर्वेदी सा. का आकस्मिक निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान संजय कॉलोनी से दिनांक 3.2.25 सोमवार को प्रातः 11 बजे अंतिम यात्रा नौगावा मुक्तीधाम पर जावेगी। 

ज्ञात हो कि डॉक्टर डॉ. के. के. चतुर्वेदी एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती किरण बाला चतुर्वेदी ने अपनी सारी उम्र थांदला नगर वासियो कि सेवा के लिए समर्पित कर दिया।

चिकित्सा क्षैत्र मे अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डॉ. के.के. चतुर्वेदी एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती किरण बाला चतुर्वेदी ने अपनी सारी उम्र थांदला नगर वासियो कि सेवा को समर्पित कर संतो की नगरी को पावन किया।

डॉ. के. के. चतुर्वेदी के निधन से नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं ने दुःख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"