बीआरसी ने छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया

सीनियर बालक छात्रावास मे निरीक्षण के दौरान कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए

जितेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट

पेटलावद. बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि द्वारा कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और सीनियर बालक छात्रावास पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। भोजन की गुणवत्ता, भंडारण, लाइट, दरवाज़े, खिड़की, रिकॉर्ड, पानी, बच्चो का शैक्षणिक स्तर, शौचालय, बाथरूम, परिसर की साफ़ सफ़ाई आदि का अवलोकन किया गया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की व्यवस्था ठीक पाई गई। सीनियर बालक छात्रावास पेटलावद के अधीक्षक को  छात्रावास में ही रात्रि विश्राम करने हेतु निर्देशित किया गया। सीनियर बालक छात्रावास मे निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए  बालकों को बोर्ड परीक्षा संबंधी तैयारी करने हेतु कहा गया।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"