समिति ने की अपील, अधिक से अधिक श्रद्वालु ले कथा का लाभ

शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगी प्रथम श्री राधा रसामृत कथा।

6 नवम्बर को सुबह 9 बजे से शोभायात्रा गुरूद्वारा से प्रारंभ हो कर शंकर मंदिर पहुंचेगी। 

 (जितेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

पेटलावद. श्री राधा रसामृत कथा 6 नवम्बर से शंकर मंदिर पर प्रारंभ होगी जिसका वाचन नगर की बेटी सुश्री वैष्णवी भट्ट के द्वारा किया जायेगा। जिसमें सर्वप्रथम शोभायात्रा स्थानीय गुरूद्वारा मंदिर से सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियां और पोथी के साथ कलश लेकर महिलाएं चलेगी। साथ ही बेंड बाजों और ढोल ताशों के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी।  

शोभायात्रा एवं महाअभिषेक

प्रथम दिन सुबह 9 बजे स्थानीय गुरूद्वारे से कथा पौथी और भगवान की मूर्तियों को शोभायात्रा के रूप में कथा स्थल निलकंठेश्वर महादेव मंदिर तक ले जाया जायेगा। जिसके पश्चात मंदिर पर महाअभिषेक प्रारंभ होगा उसके पश्चात दोपहर 12ः15 बजे से कथा प्रारंभ होगी।  

द्वितीय दिवस राधाजी का विवाहोत्सव का आयोजन रखा गया है एवं तृतीय दिवस 8 नवम्बर को महारास और फाग उत्सव का आयोजन किया जायेगा। साथ ही 10 नवम्बर को कथा की पूर्णाहुति होगी।

नगर में होने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन सुबह 9 से 10ः30 तक भगवान राधा कृष्ण और निलकंठेश्वर का महाअभिषेक का आयोजन भी होगा। जिसका लाभ प्रतिदिन 5 यजमान लेगें। इस हेतु समिति द्वारा अपील की गई है की जो भी महाअभिषेक का लाभ लेना चाहते है वह अपना नाम समिति के सदस्यों के पास लिखवा देवे।

समिति के द्वारा कथा आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी कथा श्रवण के लिए निमंत्रण दिया गया।

 कथा हेतु सभी को आमंत्रण 

आयोजन की तैयारियों में नगर में विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स लगाये जा रहे है। वहीं महिला मंडल के द्वारा घर घर पहुंचकर निमंत्रण दिया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मिडिया सहित अन्य साधनों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारा उदेश्य प्रथम बार नगर में होने वाले इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्वालु इसका लाभ लेकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाये। 

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"