न.प. पेटलावद की अनूठी पहल, मवेशी मालिक पर लगाया एक हज़ार का जुर्माना एवं गुलाब भैट कर किया सम्मान
जितेश विश्वकर्मा की रिपोर्टपेटलावद. नगर में आवारा छोड़ दिये जाने वाले पशुओं को अब नगर परिषद पेटलावद के द्वारा पकड़ कर उसे आस पास की गोशालाओं में छोड़ेगी।
मध्पप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा के आदेश के बाद पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारी अनिल राठौर के निर्देश पर नगर परिषद पेटलावद के द्वारा एक बार पुनः अभियान चलाया जायेगा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी के द्वारा बताया गया की लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर में मुनादी कर मवेशी मालिकों को सूचित किए जाने के बावजूद उनके द्वारा अपने मवेशी खुले छोड़ दिये जाते है। नगर परिषद के द्वारा समय समय पर मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया है, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगर परिषद आवारा मवेशियों को पकड़ कर उन्हें समीप गोशालाओ में भिजवायेगी।
खुले में मवेशियों को छोड़ने पर वे मार्ग पर बैठ जाती है जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की नगर परिषद के पास रखने एवम् उनके ख़ान पान की उचित व्यवस्था बड़ी मात्रा में नहीं है जिसे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करवाया गया। निर्देशानुसार नप अब मवेशियों को पकड़कर उन्हें समीपस्थ गोशालाओ में ससम्मान छोड़ेगी है।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic,



.jpg)
0 टिप्पणियाँ