ठेकेदार की लापरवाही से त्रस्त किसानों ने किया चक्काजाम, खेत में पानी घुसने से थे परेशान
तहसीलदार निगवाल ने किसानों से की चर्चा
पेटलावद. सुविधा देने के उद्देश्य से बनाए गए मार्ग और पुलिया पर ठेकेदार की लापरवाह कार्यशेली किसान को परेशान करने वाली साबित हो रही है। ठेकेदार की लापरवाही से त्रस्त किसानों ने किया चक्काजाम खेत में पानी घुसने से थे परेशान
मामला रायपुरिया कल्याणपुरा मार्ग पर रामनगर के पुल के पास का है। यहा पर कुडवास मार्ग पर साइड के पानी निकासी के लिए पाइप तो डाले गए है लेकिन वह ऊंचे और खेत नीचे होने की वजह से पानी पाइप में जाने के बजाय सीधा खेत में जा रहा है। जिससे उसकी फसल तबाह होने की कगार पर पहुंच गई है।
इस मामले में बरसात के प्रारंभ से परेशान हो रहे किसान रामकृष्ण जगन्नाथ पाटीदार ने बताया कि सभी दूर अपनी पीड़ा बता चुके है लेकिन अभी इस समस्या का निदान नहीं हुआ है। गुरुवार से हो रही बारिश के बाद जब पानी फिर से खेत में जमा होने लगा तो किसानों ने विभागीय लापरवाही के चलते ट्रेक्टर खड़ा कर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार हुकूमसिंह निगवाल मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या निदान के निर्देश देकर चक्काजाम खुलवाया।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic,

.jpg)
0 टिप्पणियाँ