महावीर समिति के पदाधिकारियों ने तपस्वी रत्नों का किया बहुमान
(जितेश विश्वकर्मा)पेटलावद. नगर में वर्षावास हेतु विराजित साध्वी जी की प्रेरणा से समग्र जैन समाज में तपस्या का ठाठ लगा हुआ है।
इसी कड़ी में मासक्षमण के तपस्वी रत्नों का बहुमान महावीर समिति के सदस्यों ने किया।
महावीर समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा (पप्पू भाई), उपाध्यक्ष संजय मालवी, उपाध्यक्ष चेतन कटकानी, सचिव विजय भंडारी, कोषाध्यक्ष राकेश मांडोत, सदस्य जितेंद्र चाणोदिया, रोहित कटकानी, मीडिया प्रभारी संजय पी लोढ़ा आदि सदस्यो ने तपस्वी श्रीमती सलोनी जी श्रीमाल, श्रीमती पूजा प्रमोदजी मेहता, श्रीमती कल्पना जी सोलंकी के निवास पर पहुच कर तपस्वी के तप की अनुमोदना कर सुख साता पूछी।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic,


.jpg)
0 टिप्पणियाँ