पारमार्थिक शिक्षण संस्था में प्रवेश

मीमांशा पटवा को गुरुदेव ने प्रदान की मुमुक्षु रूप में साधना करने की स्वीकृति, पारमार्थिक शिक्षा संस्था में लेगी प्रवेश

(जितेश विश्वकर्मा)

पेटलावद. तेरापंथ धर्मसंघ के संस्थापक आचार्य श्री भिक्षु के जन्मदिवस व बोधिदिवस के अवसर पर पेटलावद निवासी सुश्री मीमांसा पटवा (ऐनी 16 वर्ष) सुपुत्री श्री पंकज़ जे. पटवा-श्रीमति मोना पटवा, सुपौत्री श्री स्व. जसवंतजी पटवा-श्रीमती कांताबाई पटवा को सूरत शहर में चतुर्मास हेतु विराजित श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी ने कृपा करवारकर मुमुक्षु रूप में साधना करने की स्वीकृति प्रदान की, अब वह पारमार्थिक शिक्षण संस्था में प्रवेश की आज्ञा (अनुमति) प्राप्त होने के बाद मीमांसा शिक्षा व साधना के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेगी।

गौरतलब है की मीमांशा शुरू से एक होनहार, शांत, शालीन और धार्मिक स्वभाव की रही है।

जैन तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल,  कन्यामंडल, किशोरमंडल, अणुव्रत समिति और तुलसी बाल विकास समिति सहित जैन समाज की संस्थाओ की ओर से उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए परिवार को हार्दिक बधाईया प्रेषित की जा रही है

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"