गायत्री शक्ति पीठ पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव में मंत्री सुश्री भूरिया शामिल हुई
जितेश विश्वकर्मापेटलावद. महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद पहुंचकर गुरु पुर्णिमा महोत्सव में शामिल होकर दर्शन लाभ लिए। सुश्री भूरिया ने गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य के साथ पूरे वर्ष में होने वाले आयोजन की की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर आपने गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष केपी सिंह राठौर, ट्रस्ट के गोपाल चौधरी, पंडित नीरज पटेल से कहा की गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद क्षेत्र में सनातन धर्म को लेकर शुरुआती दिनों से ही एक धर्म जागरण का कार्य कर रही है।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, हेमंत भट्ट, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सोनू विश्वकर्मा, प्रियांश कटारिया, मंडल महामंत्री संजय कहार, आशीष बाविस्कर आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic,


.jpg)
0 टिप्पणियाँ