प्रेक्षा को मिला पारमार्थिक शिक्षण संस्था में प्रवेश, गुरुदेव ने वैराग्य भाव को देखते आज्ञा की प्रदान
(जितेश विश्वकर्मा)पेटलावद. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वे अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी ने पेटलावद निवासी प्रेक्षा पटवा (22 वर्ष) सुपुत्री श्री पंकज पी.-सुषमा पटवा के वैराग्य भाव को देखते हुए पारमार्थिक शिक्षण संस्था मे प्रवेश की आज्ञा (अनुमति) प्रदान करते हुए अध्ययन और साधना की प्रेरणा प्रदान की है।
गौरतलब है की प्रेक्षा शुरू से पढ़ाई में एक होनहार, शांत, शालीन और धार्मिक स्वभाव की रही है। प्रेक्षा निर्मलादेवी पटवा और पारसमल पटवा की पौत्री हैं।
जैन तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद,तेरापंथ महिला मंडल, कन्यामंडल, किशोरमंडल,अणुव्रत समिति, तुलसी बाल विकास समिति व सकल जैन समाज की ओर से उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं करते हुए परिवार को हार्दिक बधाइयां प्रेषित की जा रही है।


.jpg)
0 टिप्पणियाँ