झाबुआ जिले के खवासा ग्राम में सरपंच पति की हत्या
पीड़ित परिवार का आरोप पुलिस प्रशासन ने नहीं किया सहयोग
(जितेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
झाबुआ. मंगलवार की रात झाबुआ के खवासा क्षेत्र में सरपंच पति की तलवार और पत्थरों से हमलावरों ने हत्या कर दी। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से 4 लोगों पर नामजद हत्या का आरोप लगाया है। जो अभी फरार बताए जा रहे है।
फरियादी दिनेश भूरिया द्वारा लिखवाई गई पुलिस रिपोर्ट के अनुसार खवासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतनाली की सरपंच बबली भूरिया के पति राजू भूरिया रोजमर्रा के काम निपटाकर खवासा से बाइक पर अपने गांव रतनाली रात लगभग 9:30 जा रहे थे। इसी दौरान खवासा से कुछ ही किलोमीटर दूर पर घात लगाकर बैठे जीवणा गामड़, सोमा गामड़, अनिल गामड़, महेंद्र गामड़ आदि सभी निवासी अजबगढ़ थाना रावटी ने राजू पर तलवार और पत्थरों से हमला बोल दिया। जिसमें सरपंच पति राजू की जान चली गई। राजू के साथ अन्य बाइक पर पीछे चल रहे उन्हीं के पीड़ित भाई दिनेश ने बताया कि हमलावर लगभग चार से पांच लोगों द्वारा भाई राजू पर तलवारों और पत्थरों से हमला किया गया। हमले के बाद राजू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसने तत्काल खवासा पुलिस को फोन किया। लेकिन पुलिस ने सहयोगात्मक कार्रवाई नहीं की। मृतक के भाई के अनुसार जवाब में पुलिस की ओर से उसे कहा गया कि शव को लेकर तुम थाने आ जाओ पुलिस नहीं आ पाएगी। जबकि पुलिस थाना मात्र कुछ ही किलोमीटर दूर था। घटना के एक घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को लेकर पीड़ित परिजन थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे।
इसके विपरित थांदला थाना जो लगभग 20 किमी दूर है वहा से पुलिस आने के बाद खवासा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भी काफी इंतजार करना पड़ा।
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया की कुछ दिनों पहले समीप के ही गांव के कुछ लोगों से राजू का विवाद चल रहा था। इसे लेकर ही राजू की हत्या की गई है। वहीं परिजनों ने मामले में पुलिस की भी मिलीभगत पर आरोप लगाया है।
इधर मामले को लेकर शासकीय अस्पताल थांदला में पीड़ित पक्ष की ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों को तत्काल पकड़ने की मांग की जा रही थी। इस दौरान बड़ी संख्या में नाराज ग्रामीण अस्पताल परिसर और थाना परिसर में एकत्रित हो गए। पुलिस की समझाइश के बाद पीड़ित परिजनों द्वारा मामला शांत किया गया।
मंगलवार की दोपहर को थांदला में राजू के शव का पोस्टमार्टम करवा करवाकर शव को परिजनों को सौंप जा रहा है।
वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीओपी रविंद्र राठी का कहना है कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ