बोरियों में मिली नोट की गड्डियां और चांदी की सिल्लियां

बॉर्डर चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

बोरियों में मिली नोट की गड्डियां और चांदी की सिल्लियां

(जितेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट) 06.04.2024

पिटोल (झाबुआ). बीती रात झाबुआ के पिटोल बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस एवं SST की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान इंदौर से राजकोट गुजरात की ओर जा रही राहुल ट्रैवेल्स की बस को चेक करने पर उसमें रखी बोरियों में 500-500 रुपए के नोटों की गड्डीयां व एक छोटी थैली में चांदी की सिल्लीया पाई गई। पुलिस एवं SST की टीम द्वारा नोट की गड्डियों की गणना करने पर इसमें एक करोड़ अठाईस लाख रुपए नगद और 22 किलो 365 ग्राम वजन की चांदी की सिल्लीयां निकली है। वही इस संबंध में बस के ड्राइवर ,कंडक्टर और यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।  

उक्त नगद राशि व चांदी को SST टीम द्वारा मौके पर जप्त कर झाबुआ कोषालय में रखवाया गया है। इतनी बड़ी नगद राशि व चांदी किसकी है और कहां ले जाई जा रही थी इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा इसकी आगे की जांच की जा रहीं है ।

गौरतलब है की लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इन निर्देशों के पालन में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु झाबुआ एस.पी.पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा ASP प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में सभी नाको एवं गुजरात सीमा से लगे हुए क्षेत्र में मुस्तेदी से अवैध परिवहन एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिसके चलते पुलिस को यहां आज एक बड़ी सफलता मिली है।


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"