दीक्षा के पथ पर अग्रसर होने जा रही कृति का सम्मान सकल जैन समाज ने किया
दीक्षार्थी सुश्री कृति पटवा ने अपने सम्मान के प्रति उत्तर में कहा कि आपकी कृति निवृत्ति के शुभ पथ पर प्रवर्त होने जा रही है। मुझे जो जीवन मिला है उसे शुद्ध बनाकर सिद्ध बनना है। गुरुणी पुण्य पुंज पुण्य शीला जी महाराज साहब व पेटलावद की गुरु बहनों साध्वी श्री अनुपम शीला जी, सुव्रता जी, महक श्री जी एवं आस्था जी के शुभ मार्गदर्शन में संयम पथ पर चलकर सिद्ध बनना है। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि जब गुरुदेव मुझे दीक्षा दे। आप सभी वहां उपस्थित रहकर मुझे आशीर्वाद प्रदान करें। श्री संघ अध्यक्ष अनोखी लाल मेहता ने कहा संयम आदर्श पथ है जो अनुमोदनीय है। मैं संघ की ओर से आपके प्रति मंगल भावना व्यक्त करता हूं। अखिल भारतीय धर्मदास युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज जैन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा आप सभी इच्छाएं त्याग कर एकमात्र मोक्ष की इच्छा कर संयम ले रही है। आपकी यह इच्छा अवश्य पूर्ण हो। तेरापंथ सभा की ओर से राजेश वोरा ने कहा विकास व तकनीकी युग में इंस्टाग्राम व मोबाइल के मोहपाश से निकलकर संयम अंगीकार करना आश्चर्यजनक उपलब्धि है। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष चेतन कटकानी ने कहा मोक्ष मंज़िल को वर कर अपने गुरु से दीक्षा अंगीकार करने वाली बहन कृति आप संयम पथ पर सदैव अग्रणी बनी रहे। आशु कवि पदम् मेहता ने संयम पर नवगीत प्रस्तुत किया। कुमारी विधि पटवा व दीपांशी भंडारी ने पद्य रूप में संवाद प्रस्तुत किया। दिव्य पटवा नासिक व श्रीमती पूजा जैन उज्जैन ने भी भाव व्यक्त किए। सुनील कुमार पटवा ने सकल जैन श्री संघ को दीक्षा के सभी आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। श्री संघ अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष महेंद्र कटकानी सचिव विनोद बाफना, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र कटकानी, कातींलाल झाड़मता, जितेंद्र मेहता, बहु मंडल अध्यक्ष अनिता मोदी, महिला मंडल अध्यक्ष आजाद भंडारी, अखिल भारतीय चंदना श्राविका संगठन के डूंगर प्रांत की अध्यक्ष श्रीमती खुशबू कटकानी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष मनोज गादीया, मंदिर मार्ग संघ से मनोज जीवन वोरा, महावीर समिति अध्यक्ष संजय वोरा, सचिव विजय भंडारी, अरिहंत युवा वाहिनी के नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज पी पटवा, चिंतन मंडलोई पटवा परिवार, मांडोत परिवार करवड व अन्य कई संस्थाऔं ने दीक्षार्थी का सम्मान किया। श्री संघ की ओर से प्रभावना वितरित की गई। पटवा परिवार की ओर से सकल जैन समाज की नवकारसी आयोजित कर अतिथियों की भोजन व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कटकानी ने किया।


.jpg)
0 टिप्पणियाँ