संसार की वासनाएं आग में घी डालने का काम कर रही

श्रुति से सती, सती से सिद्ध तत्व को पाने को दीक्षित होने जा रही मुमुक्षु श्रुति बहन

घर छोड़ा तो अणगार बन जाओगे- साध्वी श्री मधुबाला म.सा.

पेटलावद. रतलाम निवासी सुभाष व किरण मुणत की दबंग सुपुत्री श्रुति बहन 21 अप्रैल महावीर जयंती के दिन प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी के मुखारविंद से जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करने जा रही है। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के सानिध्य में व वात्सल्य मूर्ति साध्वी श्री मधुबाला जी की निश्रा में समग्र जैन समाज की उपस्थिति में उनके सम्मान में जयकारा यात्रा निकाली गई। स्थानक भवन में उनका सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया गया। साथ ही वीर माता-पिता  व बहन शालु दख का भी बहुमान किया गया। इस अवसर पर साध्वी श्री मधुबाला जी ने विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा। संसार नहीं संयम ही अच्छा है पर अधिकतर लोग अनादि काल से संसार को ही अच्छा मान रहे है। अनादिकाल से दीक्षा लेने वाले दीक्षा लेकर अपनी आत्मा का कल्याण कर रहे हैं। घर छोड़ा तो अणगार बन जाओगे और अंदर की आत्मा को जगा लिया तो मुक्ति पा जाओगे। 

संसार की वासनाएं आग में घी डालने का काम कर रही है किन्तु दीक्षा उसमें पानी डालने का काम करती है। जन्म जरा और मरण से मुक्त होने की साधना संयम है। कर्म उदय के क्षणों में धन संपत्ति परिजन कोई काम नहीं आता है, धर्म साधना ही काम आती है। वासनाओं पर विजय साधन संयम है। श्रुति बहन चार वर्ष की उम्र से ही पुरुषार्थ कर रही थी लेकिन अब दीक्षा ग्रहण कर अपने पुरुषार्थ को सार्थक कर रही है।

मुमुक्षु श्रुति ने अपने सम्मान के प्रति उत्तर में मार्मिक स्तवन प्रस्तुत कर अपना उद्बोधन दिया और कहा वह श्रुति से सती, सती से सिद्ध बनने के लिए दीक्षा कि ओर अग्रसर हो रही है। मेरे इस प्रयास के सभी साक्षी बने एवं अनुमोदन हेतु रतलाम अवश्य पधारे ऐसी अनुमोदन करें कि आपकी अनुमोदन मेरे लिए स्मरणीय बन जाए। हमारा जीव नरक तिरियंच मनुष्य व देव गति सभी जगह जाकर आ गया। पर सुख कहीं नहीं मिला। शाश्वत सुख पाने के लिए संयम ही श्रेष्ठ मार्ग है ।

अभिनंदन समारोह में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मनोज गादीया मंदिर मार्गिय समाज से सुरेंद्र मेहता मनोज वोरा अरिहंत युवा वाहिनी की ओर से अध्यक्ष चिंतन मंडलोई ने अपने पदाधिकारी के साथ दीक्षार्थी बहन का सम्मान किया ।

श्री संघ की ओर से दीक्षार्थी बहन का सम्मान शील व्रत से करने की बोली लगाई गई। संजय कुमार व श्रीमती रेखा मोदी दपंत्ति पाटन वालों ने बोली लेकर श्री संघ की ओर से दीक्षार्थी बहन का अभिनंदन किया।

जयकारा यात्रा बिना किसी आडंबर के समग्र जैन समाज की सहभागिता के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानक भवन पहुंची जहां पर दीक्षार्थी बहन के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। राजेंद्र कटकानी ने श्री संघ की और से शाब्दिक अभिनंदन किया। श्री संघ पदाधिकारी ने माता-पिता व बहन का सम्मान किया। इस अवसर पर धर्मदास युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज जैन श्री संघ उपाध्यक्ष मणिलाल चाणोदीया, महेंद्र कटकानी कोषाध्यक्ष विमल मोदी, श्री संघ प्रवक्ता जितेंद्र मेहता, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कटकानी, नरेंद्र मोदी, महावीर समिति अध्यक्ष संजय चाणोदीया, सोहनलाल चाणोदीया, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती आजाद भंडारी, बहू मंडल अध्यक्ष अनीता मोदी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष जयंत भंडारी, अणु मित्र मंडल अध्यक्ष सिद्धू चाणोदिया, बालिका मंडल अध्यक्ष सखी झाड़मता एवं सुश्रावक कांतिलाल झाड़मता, मणिलाल मेहता, अनूप मेहता, सूरेश सोलंकी, संतोष गुजराती, पारस भंडारी, अशोक मेहता आदि के साथ समग्र जैन समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री संघ की ओर से प्रभावना व नौकारसी आयोजन किया गया। संचालन राजेंद्र कटकानी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"