पत्रकार संघ का महासम्मेलन

20 जनवरी को थांदला में जिला पत्रकार संघ का महासम्मेलन

जितेश विश्वकर्मा

झाबुआ. जिले की पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर मूर्धन्य पत्रकार स्वर्गीय श्री यशवंत घोड़ावत की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला पत्रकार संघ झाबुआ की इकाई पत्रकार संघ थांदला द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं पत्रकारों के महासम्मेलन का आयोजन  20 जनवरी को किया जाएगा। 

जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, आयोजन समिति के अक्षय भट्ट, मनोज चतुर्वेदी, मनीष अहिरवार ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि कीर्ति राणाजी वरिष्ठ पत्रकार इंदौर अध्यक्षता पंकज क्षीरसागर पूर्व ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष एवं मीडिया पर्सन इंदौर विशेष अतिथि श्रीमती रजनी खेतानस्वतंत्र पत्रकार इंदौर  के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजन में स्वर्गीय श्री घोड़ावत को श्रद्धांजलि देने के साथ वर्तमान दौर की पत्रकारिता की दिशा पर विमर्श होगा। साथ ही सर्वकालिक संघर्षशील पत्रकारिता सम्मान जो मरणोपरांत आजीवन पत्रकारिता करने वाले पत्रकार के परिजनों को दिया जाएगा। इसके साथ ही आजीवन प्रखर पत्रकारिता व उदयमान पत्रकारिता पुरस्कार भी होगा। क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम 20 जनवरी शनिवार को मेट्रो परिसर थांदला में  प्रात  11 बजे से आयोजित होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"