मिनी ट्रक हुआ चोरी, पता बताने वाले को मिलेगा उचित इनाम
पेटलावद से जितेश विश्वकर्मा
पेटलावद नगर के थांदला रोड पर स्थित बुद्धिलाल कहार की दुकान के सामने से बीती रात अज्ञात चोरों ने आयसर मिनी ट्रक चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि आयसर बुद्धिलाल का ही था, जो हर रात की तरह उनकी दुकान के सामने ही खड़ा किया था। आईसर वाहन में जीपीएस लगा हुआ था लेकिन उसके बावजूद चोर आईसर को ले जाने में कामयाब हुए। आईसर चोरी की खबर मिलते ही पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
आईसर वाहन मालिक बुद्धिलाल कहार द्वारा आईसर का पता बताने पर उचित इनाम देने की घोषणा भी की एवं किसी को भी यह वाहन जहां भी दिखे तो उनके मोबाइल नंबर पर 9926972065 पर सूचना करे।


0 टिप्पणियाँ