पेटलावद में मेले का हुआ शुभारंभ, कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा
पेटलावद नगर परिषद द्वारा पम्पावती नदी के पावन तट पर लगने वाले मेले का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा एवं नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ ने फीता काट कर किया। इसके पूर्व अतिथियों ने भैरवनाथजी की पूजा अर्चना की।
मेला संयोजक संजय चाणोदिया ने बताया कि 9 दिवसीय मेले का शुभारंभ दिनांक 8.12.23 शुक्रवार को किया गया। इस दौरान नगर एवं आसपास क्षेत्रों से आने वाली जनता के मनोरंजन के लिए विभिन्न्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी ने बताया कि परिषद द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जायेगा। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती किरण संजय कहार के सभी पार्षद एवं बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारीयो के साथ नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ