गौमाता की मृत्यु के पश्चात मोहल्ले वासियों ने उसकी अंतिम यात्रा बैंडबाजे से निकाल कर मंत्रोच्चार से साथ अंतिम संस्कार किया
पेटलावद. रायपुरिया की नई कॉलोनी में बीमारी के चलते एक गौमाता की मृत्यु हो गई थी। मोहल्ले वासियों ने उसका अंतिम यात्रा बैंडबाजे से निकाल कर मंत्रोच्चार से साथ अंतिम संस्कार किया था। वही सभी लोगो ने मिलकर गौमाता की आत्मिक शांति के लिए नई कॉलोनी में कन्या भोज का आयोजन कर 251 कन्याओं और साथ ही पांच ब्राह्मण को भी भोज कराया गया।
उक्त आयोजन में सभी मोहल्ला निवासीयो ने राशन इक्कठा कर, महिलाओं ने मिलकर भोजन बनाया और कन्या भोज करवाया व आगामी मकर संक्रांति पर ग्राम बनी में स्थित कामधेनु गौ शाला में गौ ग्रास भी दिया जाएगा। गांव में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसकी सभी जगह सराहना हो रही है।

0 टिप्पणियाँ