संस्था के प्राचार्य मंगल सिंह नायक द्वारा बताया गया कि शिविर का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसएन श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर किया गया शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर शैलेंद्र बारिया के नेतृत्व में करीब 300 छात्रों के स्वास्थ्य रक्त एवं नेत्र परीक्षण किया एवं जरूरी होने पर कुछ छात्राओं को सिविल अस्पताल थांदला में अपने पालकों के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की परामर्शदाता विनीता मंसारे ने 10 से19 वर्ष की किशोरियों के लिए उमंग स्वास्थ्य केंद्र, उमंग टोल फ्री नंबर मानसिक स्वास्थ्य एवं सिकल सेल के बारे में विस्तार से बताया।
शिविर मे विद्यालय छात्राओं के साथ-साथ संस्था से श्रीमती मनोरमा भाबोर अब्दुल कादिर,योगिता शर्मा, दीपेंद्र समाधियां, आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।



0 टिप्पणियाँ