पूर्व विधायक वालसिंह मेडा द्वारा समीक्षा बैठक रखी
(जितेश विश्वकर्मा)
पेटलावद. विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद पूर्व विधायक वालसिंह मेडा द्वारा रविवार को पेटलावद के रेस्ट हाउस पर समीक्षा बैठक रखी गई है। बैठक में सभी ने अपनी चुनाव को लेकर अपनी बातें बताई। पूर्व विधायक वालसिंह मेडा ने कहा कि चुनाव आप नहीं मैं हारा हूं, आपने मुझे जो वोट दिया है वही मेरा 5 वर्षों का समर्थन है। मैं फिर भी पेटलावद विधानसभा के कार्यकर्ता और जनता के साथ रहूंगा।
चुनाव हार जीत के दो पहलू है जिसमे किसी एक कि हार निश्चित है। क्षेत्र की जनता का जो समर्थन मुझे मिला है उसके लिए सभी का आभार। पूर्व विधायक ने कहा कि में हमेशा विधायक था तब भी आपके साथ था ओर ना हु तो भी आपके साथ रहूंगा। कार्यक्रम में ठाकुर मनोहर सिंह, सुरेश मुथा, मन्नालाल हामड, जीवन ठाकुर, नाना गोयल, जितेंद्र पाटीदार भरत पाटीदार चंदू राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ