शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आज फ्लैग मार्च निकाला

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आज फ्लैग मार्च निकाला गया


पेटलावद. विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 17 नवंबर को मतदान होना है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आज फ्लैग मार्च निकाला गया।

पेटलावद पुलिस ने टी. आई. राजू बघेल के नेतृत्व में विधानसभा 2023 को देखते हुए पुलिस फोर्स के जवानों के द्वारा अपराधियों में भय उत्पन्न करने और ग्रामीणों को भय मुक्त करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों को भय मुक्त मतदान करने और किसी अपराधी या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने की समझाइश दी गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"