मतदाता अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग अवश्य करें
रेली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करना
पेटलावद. लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया गया है।
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत (जिला स्वीप नोडल)के निर्देशानुसार स्वीप प्रोग्राम के तहत पेटलावद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मशाल/केंडल मार्च तहसील कार्यालय से श्रद्धांजलि चौक तक निकाली गई।
मशाल, कैंडल रैली में सम्मलित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाए। रेली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करना एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। रैली का समापन तहसील कार्यालय में हुआ। अंत मे एसडीएम अनिल राठौर ने रैली में सम्मलित सभी का धन्यवाद देते हुए सभी से अपील की गई कि इस बार सभी मतदाता अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

0 टिप्पणियाँ