पेटलावद में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला
क्षेत्र में शांति बनी रहे और मतदाता बिना किसी भय से अपने मताधिकार का प्रयोग करे
सुरक्षा बल के साथ पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, आचार संहिता का पालन करने और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर पेटलावद में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। शहर के मुख्य मार्गो और गलियों में पुलिस व सीमा सुरक्षा बल द्वारा फ्लैग मार्च निकालते हुये आचार सहिंता का पालन करने का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और प्रशासन द्वारा भी चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है। चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति बनी रहे और मतदाता बिना किसी भय से अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसलिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था कायम की जा रही है। फ्लैग मार्च में एसडीएम अनिल कुमार राठौर, एसडीओपी सौरभ तोमर, थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल सहित पुलिस जवान और बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल मौजूद रहा।

0 टिप्पणियाँ