जेवियर मेड़ा के समर्थकों में काफी रोष

विक्रांत भूरिया को टिकिट मिलते ही झाबुआ में दिखी बगावत

जेवियर समर्थकों का कमलनाथ पर वादा खिलाफी का आरोप

(जितेश विश्वकर्मा)

झाबुआ. कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से ही पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे ऐसा ही मामला झाबुआ विधानसभा में भी देखने को मिला झाबुआ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया के पुत्र डा. विक्रांत भूरिया को दूसरी बार झाबुआ से टिकिट दिया। वही जेवियर मेड़ा के समर्थकों में काफी रोष देखने को मिला। कमलनाथ पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जेवियर समर्थकों ने कांतिलाल भूरिया ओर विक्रांत भूरिया का पुतला दहन किया। 

जानकारी अनुसार वर्ष 2018 के चुनाव में भी जेवियर मैडा की बागवत के कारण विक्रांत भूरिया को हार का मुंह देखना पड़ता था। अब देखना यह है कि कांग्रेस क्या जेवियर मेड़ा को मना पाएगी या फिर इस बार भी जेवियर मैडा अपने बगावती तेवर बरकरार रखेगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"