छः वर्षो से फरार 3000 रूपये का ईनामी स्थाई वारंटी, त्यौहार मनाने घर आया पुलिस के हत्थे चढ़ा

छः वर्षो से फरार 3000 रूपये का ईनामी स्थाई वारंटी, त्यौहार मनाने  घर आया पुलिस के हत्थे चढ़ा

थांदला पुलिस द्वारा दबिश देकर वारंटी रमेश को किया गिरफ्तार

थांदला. 23.10.2023

रमेश पिता टिटीया डामोर निवासी ग्वालरूण्डी का जो कि वर्ष 2017 से फरार होकर उक्त फरार स्थाई वारंटी पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 3,000 रूपये की उदघोषणा जारी की गई थी। 

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा  जिले के सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक स्थाई/फरारी वारंटियों की तामिली हेतु निर्देशित किया गया था। थांदला पुलिस द्वारा दबिश देकर वारंटी को गिरफ्तार किया।

इसी परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसा‍रिया की अगुवाई में गठित थाना थांदला की टीम द्वारा फौमुन 921/2017 धारा 294,323,506 भादवि में दिनांक 23.10.2023 को उक्त फरार ईनामी स्थाई वारंटी के संबंध में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी ग्वालरूण्डी तिराहा पर किराया दूकान पर बैठा है, जिस पर थांदला पुलिस द्वारा दबिश देकर वारंटी रमेश को गिरफ्तार किया जाकर वारंटी को माननीय न्यायालय थांदला पेश किया जा रहा है।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 260 रूपेश गरवाल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र चौहान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 93 रेवसिंह चौहान, आरक्षक 442 राहुल जमरा, आरक्षक 618 अनिल परमार, आरक्षक 133 नाहरसिंह बघेल, आरक्षक 251 रामसिंह जमरा, आरक्षक 558 अखिलेश अस्के की मुख्य भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"