पैसा एक्ट कानून से आदिवासियों को मिला जल जंगल जमीन पर जायज हक

पैसा एक्ट कानून से आदिवासियों को मिला जल जंगल जमीन पर जायज हक


(मेघनगर ब्लाक से मंगलसिंग की रिपोर्ट)

मेघनगर. जनपद पंचायत मेघनगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नौगावाँ में सेक्टर स्तरीय पेसा एक्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जन अभियान परिषद् मेघनगर एवं ग्रामीण विकास विभाग के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। 

आदिवासियों को मिला जल जंगल जमीन पर जायज हक  दिलीप सिंह भूरिया का रहा योगदान

ना लोकसभा ना राज्यसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा का नारा देने वाला ऐसे महापुरुष स्वाभिमान और पेसा एक्ट का जननायक स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया ने हमारे देश के आदिवासियों की चिंता कर पेसा एक्ट कानून बनाया और प्रदेश में लागू किया। पेसा एक्ट के जननायक महापुरष स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह भूरिया जी की सुपुत्री पूर्व राज्य मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि मेरे पूजनीय पिता स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया  ने पेसा नियम को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करवाने की मुझे यह कहते हुए हर्ष और गर्व हो रहा है कि सदियों से जनजातीय समुदाय की स्वराज की कल्पना को मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम 15 नवंबर 2022 को पेसा नियम लागू किया गया था प्रदेश के इसे 20 जिलों में पेसा कानून के लागू होने से 89 विकासखण्डों कि ग्राम सभाएं अब बहुत अधिक शक्तिशाली होने जा रही है अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा अपनी जनजातीय परंपराओं प्रथाओं और संस्कृति रीति रिवाज पहचान को बनाए रखते हुए सामुदायिक साधनो भूमि, जल और वन का प्रबंध कर सकेगी सामुदायिक और पारंपरिक प्रथाओं के अनुरूप विवादों के निराकरण भी समिति करेगी गांव के स्वास्थ्य आंगनवाड़ी केंद्रों स्कूल आश्रम और सामाजिक क्षेत्र की सभी योजनाओं के लिए निरीक्षण और मूल्यांकन का अधिकार भी पेसा कानून से ग्राम सभा को ही मिलेगा पेसा कानून अनुसूचित क्षेत्रों के निवासियों का सामाजिक और आर्थिक विकास करेगा और समावेशी समाज का निर्माण होगा। 

सभी के मन में जिज्ञासा है कि पैसा एक्ट आखिर है क्या ?

पेसा एक्ट की परिभाषा मध्य प्रदेश में पैसा एक्ट लागू हो गया है सामान्य तौर पर सभी के मन में यह जिज्ञासा है कि पैसा एक्ट आखिर है क्या, साथ ही इसे किसको फायदा होने वाला है सरल शब्दों में कहे तो यह आदिवासियों को जल जंगल जमीन पर हक देने का कानून है जो मध्य प्रदेश से पहले देश के 6 राज्यों में लागू हो चुका है इस एक्ट के माध्यम से ग्राम सभा को शक्तिशाली बनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिती


सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित पेसा एक्ट के ब्लॉक समन्वयक श्री दिनेश पारगी, जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक डॉ रीना शर्मा, बी एस डबल्यू छात्र, छात्राये, सामाजिक कार्यकर्ता, मोबिलाइजर, जनसेवा मित्र, सेक्टर के सभी सचिव, नौगाँव सरपंच रुपसिंह सिंगाड़, ग्राम रोजगार सहायक मुकेश डामोर आदि प्रतिभागी उपास्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"