अणु पब्लिक स्कूल थादंला नया शैक्षणिक सत्र हुआ शुरू

अणु पब्लिक स्कूल थादंला नया शैक्षणिक सत्र हुआ शुरू: खिलखिलाते हुए बच्चे पहुंचे स्कूल
थांदला. नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन स्कूल खुले तो बच्चों में स्कूल जाने के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। शिक्षक भी बच्चों को खुशनुमा माहौल देने में लगे रहे। विद्यालय के प्रथम दिवस पर केवल कक्षा 6 से 12वी तक के विद्यार्थी ही उपस्थित हो सके। सभी बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। 

शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस पर संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया प्राचार्य प्रमोद नायर, संध्या नायर द्वारा माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलीत कर शुभांरभ किया गया। एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी गई एव इस अवसर पर हिन्दु संस्कृति अनुसार प्रत्येक बच्चों को तिलक लगाकर कक्षा में प्रवेश करवाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"